बलिया। विकास खण्ड़ों के ग्राम पंचायत में प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त स्थान/पदो पर 01 जुलाई को पूर्वान्ह 07 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक मतदान होगा. जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय सुरेन्द्र विक्रम ने बताया है कि विकास खण्ड़ नगरा में ग्राम पंचायत 30 कसोण्डर के अन्तर्गत पंचायत भवन, प्राथमिक पाठशाला कसेसर, कसौण्डर व सिहोरी के मतदान स्थल पर मतदान होगा. विकास खण्ड़ रेवती में ग्राम पंचायत 34 पचरूखा अन्तर्गत मतदान केन्द्र अघैला व पचरूखा पर, विकास खण्ड़ बैरिया में ग्राम पंचायत 18-चकगिरधर के मतदान केन्द्र प्राथमिक पाठशाला चकगिरधर पर तथा विकास खण्ड़ हनुमानगंज के ग्राम पंचायत 28-सर्फुद्दीनपुर के मतदान केन्द्र कन्या प्राथमिक पाठशाला खोरीपाकड़ पर मतदान सम्पन्न होगा.
पंचायत उप निर्वाचन को कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने पंचायत उप निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्षढंग से सम्पन्न कराने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है. जो सौपे गये कार्यो का निर्वहन निष्ठा के साथ करेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड़ नगरा में 102- पंचायत भवन कसौण्डर हेतु बन्दोबस्त अधिकारी दयानन्द सिंह चैहान को, कसेसर (पू0प0व म0) के लिए तहसीलदार रसड़ा शिवधर राम को, प्रा0पा0 कसौण्डर (उ0द0व म0) के लिए तहसीलदार सिकन्दरपुर मनोज कुमार पाठक को, प्रा0पाठशाला सिहोरी में तहसीलदार बेल्थरारोड़ यशवन्त राव को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया है. इसी प्रकार विकास खण्ड़ रेवती में प्राथमिक विद्यालय अघैला हेतु तहसीलदार बांसडीह लालबाबू दूबे को, प्रा0पा0 पचरूखा हेतु चकबन्दी अधिकारी सदर अमरेश चन्द्र वर्मा को, विकास खण्ड़ बैरिया के प्राथमिक पाठशाला चकगिरधर के लिए तहसीलदार बैरिया मिश्री सिंह चौहान को तथा विकास खण्ड़ हनुमानगंज के कन्या प्राथमिक पाठशाला खोरीपाकड़ पर अपर तहसीलदार आलोक कुमार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है.
इसी तरह पंचायत उप निर्वाचन की मतगणना 03 जुलाई, 2017 को सम्बन्धित विकास खण्ड़ों पर पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी. जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सुरेन्द्र विक्रम ने मतगणना सकुशल एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए विकास खण्ड़ नगरा में उप जिलाधिकारी बेल्थरारोड़ सुशील लाल श्रीवास्तव को, विकास खण्ड़ रेवती में उप जिलाधिकारी बांसडीह राधेश्याम पाठक को, बैरिया में उप जिलाधिकारी बैरिया अरविन्द कुमार को तथा हनुमानगंज में उप जिलाधिकारी सदर बलिया निखिल टीकाराम फुन्डे को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए निर्देश दिया है कि अपने सौपे गये दायित्व का निर्वहन करें.