नागरिक विकास पार्टी का पांचवा स्थापना दिवस गांधी पार्क में मनाया गया

The fifth foundation day of Nagrik Vikas Party was celebrated in Gandhi Park.
नागरिक विकास पार्टी का पांचवा स्थापना दिवस गांधी पार्क में मनाया गया
पदाधिकारी को किया सम्मानित

रसड़ा (बलिया). गांधी पार्क के प्रांगण में नागरिक विकास पार्टी का पांचवा स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया। वक्ताओं ने भय भूख भ्रष्टाचार भय की मुक्ति के साथ साथ चुनाव पूर्व लोक सभा चुनाव पूर्व पूर्वांचल राज्य की घोषणा किए जाने की मांग किया.

कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवम किसान मजदूर नेता राघवेन्द्र का माल्यार्पण का स्वागत किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया.

किसान मजदूर नेता राघवेन्द्र ने पार्टी की नीतियों का समर्थन करते हुए कहा कि जब जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही संविधान पर खतरा बता रहे है तो अब संविधान की रक्षा करने के लिए आम नागरिक को आगे आना होगा. संतोष कुमार सिंह ने कहा की आजादी की दूसरी बिगुल फिर से एक बार बागी बलिया से पार्टी फूकने जा रही है.

पूर्वांचल को अलग राज्य बनाए बिना विकास नही किया जा सकता. कहा की कक्षा 6 से अनिवार्य विषय भारत का सविधान करने के साथ साथ आम नागरिक की समस्याओं के साथ साथ स्वच्छ भारत सुंदर भारत लिए पार्टी लड़ती आ रही है आगे भी लड़ाई जारी रहेगी.

इस मौके पर विनय कुमार यादव, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुष्पा चौहान, अजीत कुमार, राजू सिंह, ललित मोहन श्रीवास्तव उर्फ पप्पू लाल, यशवंत भारती, सुरेंद्र सोनी, अजय सिंह, अमित कुमार, ओम प्रकाश यादव, सीता राम, मुन्ना आदि ने विचार व्यक्त किए. अध्यक्षता खरवार सभा के जिलाध्यक्ष सूबेदार जय प्रकाश खरवार एवम संचालन सुमन प्रताप बागी ने किया.

 

  • रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’