

रेवती(बलिया)। होलिका दहन वाली स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में गोलबंद होकर की गई छेड़खानी एवं मारपीट के मामले में रेवती पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर घटना के पांचवे दिन 8 लोगों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 325, 308, 354, 452 आईपीसी एवं 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के गिरफ्तारी में जुट गई है. पीड़िता की मां द्वारा दिए गए ताहरीर के मुताबिक होलिका दहन की रात करीब 9.30 बजे दोकटी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक जिसका ननिहाल हमारे घर से सटे है, अचानक कुछ लोगों के साथ वह युवक हमारे घर में घुस गया तथा खाना खा रही हमारी नाबालिग पुत्री का हाथ पकड़ कर बाहर ले जाने लगा. मेरी लड़की द्वारा शोर किए जाने पर मेरे सहित मेरे परिवार के लोगों ने प्रतिरोध किया तो आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा लाठी, डंडा से हमें बुरी तरीके से पीटा गया. जिसकी वजह से मैं तथा मेरे परिवार के तीन अन्य सदस्य बुरी तरह घायल हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव ने पूछे जाने पर बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
