सिकन्दरपुर (बलिया) । नवानगर ब्लाक अंतर्गत साधन सहकारी समिति सीसोटार पर पिछले कई महीने से जिला मुख्यालय द्वारा खाद व बीज उपलब्ध नहीं कराए जाने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है.
किसानों ने चेतावनी दिया है कि यदि समिति पर शीघ्र खाद व बीज उपलब्ध नहीं कराया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा. किसानों ने बताया कि पिछले छह महीने से समिति से उन्हें कोई भी सामान नहीं मिल रहा है, जिससे बाजारों से खरीद कर खेती का काम करना पड़ रहा है. इस संबंध में समिति के प्रभारी सचिव बृजभूषण राय ने बताया कि समिति के खाता में धन होने व मांग के बावजूद खाद व बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. आरोप लगाया कि अपर जिला सहकारी अधिकारी सिकंदरपुर के अड़ंगाबाजी के कारण ही समिति को जिला मुख्यालय से कुछ नहीं दिया जा रहा है.