बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर कस्बे में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को पुलिस प्रशासन की तत्परता से तत्काल काबू में कर लिया गया. देर रात तक जिलाधिकार सुरेंद्र विक्रम, एसपी अनिल कुमार, एएसपी विजयपाल सिंह समेत पूरा पुलिस एवं प्रशासनिक अमला डटा हुआ है. डीएम-एसपी ने कस्बे में कई चक्कर भ्रमण करते हुए एक-एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं.
इस विवाद को कोई हवा नहीं दे पाए, इसलिए जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों के लोगों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया है. सोशल मीडिया से लगायत हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इस बीच रतसर चौकी ईंचार्ज सुरेंद्र नाथ सिंह को प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है.
इसी बीच फैली अफवाहों का खण्डन करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस विवाद में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और न ही कोई घायल है. उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. इस बीच अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार करके उनको सबक सिखाया जा रहा है. उपद्रव के दोषी लोगों पर एनएसए व गैगेस्टर के तहत कार्रवाई की तैयारी है. कस्बे में पूरी शांति है, लेकिन एहतियात के तौर पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गयी है.