बैरिया (बलिया)। क्षेत्र समेत पूरे जिले में स्वतन्त्रता दिवस का पर्व परम्परागत ढ़ंग से मनाया गया. असले सुबह से ही तिरंगा व तरह तरह के स्टीकरों की दुकानों पर बच्चों की भीड़ देखी गयी. आजादी के इस महापर्व पर सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में ही देखने को मिला. तिरंगा केे स्टीकरों से सज धज कर बच्चे पूरे दिन दिखे. कई विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाली गयी.
तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी बैरिया सहित तमाम सरकारी गैर-सरकारी संस्थाओं पर वहां के प्रमुखों ने ध्वजारोहण कर आजादी के मतवालों को याद कर आपसी भाईचारा, देश भक्ति, प्रेम व सद्भाव का संदेश दिया. जगह-जगह शिक्षण संस्थाओं में देर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चले. आजादी का महापर्व इलाके में सकुशल सम्पन्न हुआ. देर शाम तक मिलने मिलाने और शुभकामनाएं देने का दौर चलता रहा.