सहतवार, बलिया. क्षेत्र के महाधनपुर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का हाथी घोड़े गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. यज्ञ 5 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगी. जिसमे में दूर दराज से आये प्रकांड विद्वान अपनी वाणी से अमृत वर्षा करेंगे.
सर्व प्रथम पंडित संजय तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा कराई. उसके बाद कलस यात्रा की शुरुआत हुयी. कलश यात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू होकर सिंगाही, कोलकला, चांदपुर , महाराजपुर होते हुए सरजू घाट पर पहुंचे. वहां से श्रद्धालु सरयू नदी का जल लेकर फिर वापिस पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पहुंचे. महायज्ञ में रामलीला का भी आयोजन किया गया है.
(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)