भूमि विवाद में घायल अधेड़ ने दम तोड़ा, यादव नगर में तनाव

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के यादव नगर निवासी एक पक्ष के सुखराम यादव (55), धनिया (16) पुत्र सुखराम तथा दूसरे पक्ष के संतोष यादव (30)  के बीच भूमि विवाद चल रहा था. रविवार की देर शाम इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया. वहां से चिकित्सकों ने सुखराम यादव को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. सोमवार को सुखराम यादव की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. इस वजह से पूरे गांव में तनाव बना हुआ है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’