ग्रामीणों की दिलेरी से जनसेवा केन्द्र पर लूट का प्रयास असफल, एक को दबोचा भी…

सोनापाली जनसेवा केन्द्र को तीन बदमाशों ने असलहे के नोक पर की लूटने की कोशिश

बदमाशो से भिड़ गए ग्रामीण, एक को पकड़ नगरा पुलिस को सौंपा
नगरा(बलिया)। रसड़ा-नगरा मार्ग के सोनापाली गांव की चट्टी पर स्थित एसबीआई जनसेवा केंद्र पर गुरुवार को दोपहर तीन असलहा धारी बदमाशो ने लूट का प्रयास किया. किन्तु फ्रेंचाइजी के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों के विरोध के चलते लूट में असफल रहे. ग्रामीणों ने एक बदमाश को दो असलहा व कारतूस के साथ पकड़ कर नगरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ थाने लाकर कर रही है.
थाना क्षेत्र के सोनापाली चट्टी पर एसबीआई जनसेवा केंद्र कोदई का केन्द्र चलता है. फ्रेंचाइजी संचालक ग्राहकों को निपटा रहे थे. इसी बीच तीन युवक फ्रेंचाइजी में घुसकर बैठ गए. फ्रेंचाइजी में जब भीड़ कम हुई तो तीनों युवक फ्रेंचाइजी संचालक लाल बहादुर सिंह के पास गए और असलहा सटाकर पैसा लूटने का प्रयास किया. फ़्रेंचाइजी संचालक द्वारा विरोध करने पर एक बदमाश ने असलहे से फायर कर दिया. गोली मिस कर गई. फ्रेंचाइजी कर्मचारी व ग्रामीण बदमाशो से भिड़ गए, भीड़ को भिड़ता देख बदमाश भागने लगे. जिसमें एक बदमाश को भीड़ ने दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो तमंचा व पकड़े गए बदमाश को थाने लेकर आई तथा उससे पूछताछ कर रही है. फ्रेंचाइजी संचालक के तहरीर पर पुलिस ने हत्या का प्रयास व छिनैती का मुकदमा कायम कर लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’