महिला को ट्रक से लेकर भाग रहे चालक व खलासी को बांसडीह पुलिस ने कराया मुक्त

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली अन्तर्गत सप्तर्षि तिराहे पर खड़े पुलिस वाले बगल से गुजरते ट्रक से महिला के चीखने की आवाज सुनकर ट्रक का पीछा किया. कुछ दूर आगे जाकर जब ट्रक रोकवाया तो उस पर से एक महिला उतरी. आप बीती बताई. पुलिस को देखकर चिल्लाने की वजह बताई. उसकी बात सुन कर एसएचओ संजय त्रिपाठी ने महिला को उसके परिवार के लोगों को बुला कर सुपुर्द किया तथा ट्रक चालक व खलासी पर कार्यवाई शुरू की.

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त महिला रेवती से सहतवार आने के लिए साधन का इंतजार कर रही थी. कोई साधन न मिलने पर वह ट्रक उधर से गुजर रही NL 01-K 7481 नम्बर के ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी. ट्रक चालक उसे बैठा लिया तथा सहतवार नहीं उतारा. ट्रक आगे बढ़ाते चले गए और महिला को जबरन बैठाए रहे. उधर बांसडीह में रुटीन चेकिंग कर रहे पुलिस को देख महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुन एसएचओ ने पीछा कर महिला को मुक्त कराया तथा ट्रक कोतवाली ले आकर उसके चालक और खलासी उमेश यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी फेफना एवं भरत यादव पुत्र मिठू यादव बालेश्वर मन्दिर बलिया को हिरासत में ले इनके ऊपर आवश्यक कार्यवाई शुरू कर दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’