सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय बस स्टेशन चौराहा के समीप से 3 वर्षीय बालक को लेकर भाग रहे टैम्पो चालक को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा. वह उस समय पकड़ गया जब बिल्थरारोड मार्ग पर स्थित ईदगाह के समीप असंतुलित होकर अचानक टेंपो पलट गया. मौके पर पहुंचे पीछा कर रहे लोगों ने चालक की जमकर धुनाई करने के बाद टेंपो सहित उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में टेंपो पलटने से उस पर बैठे घायल बालक का इलाज सीएचसी में कराया गया. घटना के समय चालक शराब के नशे में धुत था.
कैथवलिया गांव निवासी संजय प्रसाद अपनी पत्नी सरिता देवी व अपने 3 वर्षीय पुत्र सुमित के साथ कोलकाता से छठ मनाने गांव आ रहे थे. बस स्टेशन चौराहा पर पहुंच कर व गांव की तरफ जाने वाले एक टेंपो पर अपना सामान रख वह पुत्र को बैठा छठ का सामान खरीदने सामने की दुकान पर चले गए. उसी दौरान मौका पाकर चालक टेंपो ले कर भागने लगा. सामान खरीद कर आने पर पति पत्नी ने देखा कि चालक टेंपो लेकर बेल्थरा रोड की तरफ भागा चला जा रहा है. तत्काल उन्होंने शोर मचाना शुरु कर दिया. शोर पर वहां मौजूद कुछ बाइक सवार लोगों ने टेंपो का पीछा करना शुरु कर दिया. उसी दौरान तेजी से भागते समय असंतुलित होकर टेंपो ईदगाह के समीप पलट गया. बाद में वहां पहुंचे लोगों ने ड्राइवर को पीटना शुरु कर दिया. उसी में से किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइव और टेंपू को अपने कब्जे में ले लिया.