संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्या

बलिया. संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों में सोमवार को हुआ. इसमें जनता की समस्याएं सुनी गई और समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों को निस्तारण कराने को निर्देशित किया गया. जिलाधिकारी अदिति सिंह ने रसड़ा तहसील में जनता की फरियाद सुनी. इस अवसर पर कुल 83 समस्याएं आयी, जिनमें 10 का मौके पर निस्तारण कराया गया. जिलाधिकारी ने शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समयांतर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण कराने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस पर आने वाली समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराएं. इसमें किसी प्रकार की लेटलतीफी क्षम्य नहीं होगी. समाधान दिवस में जिला उद्यान अधिकारी व महाप्रबंधक उद्योग केंद्र के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया. सहायक पुलिस अधीक्षक विजय त्रिवेदी ने भी पुलिस से जुड़ी समस्याओं को सुना और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. तहसील में कोविड टीकाकरण की जानकारी भी जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से ली और आदेश दिया कि गांवो में जाकर लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण किया जाए. समाधान दिवस में भूमि विवाद, राशन कार्ड, जल समस्या और पारिवारिक विवाद से संबंधित मामले सामने आए. कुछ स्थानों पर मतदाताओं की समस्या थी कि उनके यहां बूथ बहुत अधिक दूरी पर है. जिलाधिकारी ने आदेश दिया की बुथों का स्थानांतरण किया जाए जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए. इस बार समाधान दिवस पर महिला शिकायतकर्ताओ की उपस्थिति अधिक देखने को मिली. जिलाधिकारी महोदया ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्यायो का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा. इस अवसर पर सीडीओ प्रवीण वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी श्रद्धा यादव,एसडीएम रसड़ा दीपशिखा सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’