

बलिया। गंगा की निर्मलता एवं अविरल प्रवाह के संरक्षण के उद्देश्य से होमगॉर्ड संगठन द्वारा नमामि गंगे जागृति यात्रा 9 अगस्त से चल रही है. जो 3 सितम्बर रविवार को बलिया पहुंच रही है. इसकी भव्यता के लिए जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक कर इसकी रूपरेखा पर चर्चा की. साथ ही इसके लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी भी तय की.

बैठक में बताया गया कि नमामि गंगे जागृति यात्रा 3 सितम्बर को जनपद की सीमा कोटवा नारायनपुर होकर उजियार घाट, भरौली, नरहीं, चितबड़ागांव पहुंचेगी. वहां स्वागत होने के बाद यह यात्रा नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर आएगी. जहां दो सौ से अधिक छात्र पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद 4 सितम्बर को शहीद चौक बलिया से चलकर होमगार्ड विभाग के बैण्ड बाजे के साथ विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं जनपदवासियों के सहयोग से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जो शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए 11 बजे टाउन हाल पहुंचेगी. वहां विशाल जनसभा का आयोजन होगा. जिसमें मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा होंगे. उसी दौरान स्मृति चिंह व प्रशस्ति पत्र देकर योग्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. बैठक में सीडीओ संतोष कुमार, एएसपी विजयपाल सिंह, सिटी मजिस्टेट मनोज पांडेय, होमगार्ड कमाडेंट, व्यापारी संगठन के अशोक गुप्ता, गौरीशंकर आदि मौजूद थे.
नमामि गंगे जागृति यात्रा के लिए विभिन्न जगहों पर मजिस्ट्रेट की लगाई गई ड्यूटी
नमामि गंगे जागृति यात्रा को भव्यता देने व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने विभिन्न अधिकारियों/मजिस्ट्रेटों को तैनात कर जिम्मेदारी तय की है. सीडीओ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे. एम्बुलेंस व जीवन रक्षक दवाईयों साथ चिकित्सकीय टीम की व्यवस्था के निर्देश सीएमओ को दिया गया है. युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार लाल को कोरण्टाडीह में, प्रोबेशन अधिकारी को नरहीं थाने के सामने, भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव को चितबड़ागांव मोड़ पर लगाया गया है. जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त शिवलाल को फेफना में, जिला बचत अधिकारी हरेंद्र ओझा को माल्देपुर मोड़ पर व उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार को सिंहासन बारात घर पर लगाया गया है. शहर में लोनिवि डाकबंगले पर तहसीलदार जितेंद्र सिंह व टाउन हाल में बीडीओ हनुमानगंज रहेंगे. कमिश्नर के लाईजन आफिसर के रूप में पीडी आरके त्रिपाठी होंगे व सहायक आयुक्त सहकारी समिति रामनयन सिंह डीजी होमगार्ड के साथ रहेंगे. इन अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराएंगे.
