बलिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला परिषद के गेट के पास शुक्रवार की दोपहर बाद दबंगों ने जमीनी विवाद में मुकदमे की पैरवी करने आए अभिषेक पाण्डेय पुत्र स्व.दीना नाथ पाण्डेय निवासी वीरभानपुर थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर की पिटाई कर दी. इससे उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं दबंगों ने इनका मोबाइल फोन व मुकदमे से संबंधित कागजातों की फाइल भी छीन लिए. पुलिस ने इस मामले में घायल अभिषेक पाण्डेय की तहरीर पर चार आरोपितों पर मुकदमा कायम कर लिया है, साथ ही आरोपित लव कुमार व अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. फरार अन्य की तलाश में पुलिस जुट गई है.
फेफना थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में जमीन का विवाद कंचनलता पाण्डेय व रामप्रवेश पाण्डेय के बीच लंबे समय से चल रहा है. इस मामले का मुकदमा दीवानी व फौजदारी दोनो न्यायालयों में चल रहा है. इन्हीं मुकदमे में कंचन लता के पुत्र अभिषेक पाण्डेय तारीख पर पैरवी करने न्यायालय आए हुए थे. यहां से वह लौट कर न्यायालय के उत्तरी गेट से निकल कर जिला परिषद द्वार पर पहुंचे थे.
इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे विपक्षी लव कुमार, कुश कुमार, अमित कुमार व शुभनारायण पुत्रगण राम प्रवेश पाण्डेय निवासी एकवारी घेर लिए. इसके बाद गाली देते हुए मुक्का, थप्पड़ व डंडे से मारने लगे तथा मोबाइल फोन व मुकदमे संबंधी सभी कागजात को छीन लिए. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी ये सभी देने लगे. इसके बाद चारों भाग निकले. इसकी सूचना अभिषेक ने जनपद न्यायाधीश व पुलिस को दिया. अभिषेक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित की लिखित तहरीर पर सदर कोतवाली में मुकदमा कायम कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपित लव कुमार व अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. सदर कोतवाल शशिमौलि पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में मुकदमा कायम कर लिया गया है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इधर पीड़ित अभिषेक ने बताया कि माता कंचनलता की तहरीर पर लवकुमार, कुश कुमार, अमित व इनकी माता राजकुमारी उर्फ गुजेश्वरी व पिता राम प्रवेश पाण्डेय पर फेफना थाने में धोखाधड़ी, कूट रचना, तथा जालसाजी कर फर्जी कागजात तैयार करके पैतृक संपत्ति हड़पने का मुकदमा पहले ही दर्ज है. इस मामले में पुलिस ने विवेचना करते हुए आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित कर दिया है. इसमें मेरे द्वारा मुख्य पैरवी करने के कारण मुझे रास्ते से हटाने की योजना के तहत विपक्षियों ने जानलेवा हमला किया है.