सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी फरियाद

बांसडीह (बलिया)। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने बांसडीह तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनता की फरियाद सुनी. इस दौरान उन्होंने आई समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश के साथ चेतावनी भी दी. कहा कि अब गुणवत्तापरक निस्तारण होना चाहिए. शिकायत निस्तारित इस तरह हो कि शिकायतकर्ता पूरी तरह संतुष्ट हो जाए. अच्छा रहेगा कि ज्यादातर स्थलीय सत्यापन के बाद ही हल निकाला जाए.

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 185 मामले आए जिनमें 28 का निस्तारण मौके पर कराया गया. ज्यादातर भूमि विवाद, राशन व पेंशन सम्बन्धित मामले आए. इस अवसर पर खरौनी के अरविंद सिंह ने गांव में बनी न्यू पीएचसी को चालू कराने की मांग की. खरौनी के ही एक फरियादी ने दलित बस्ती में जलजमान की समस्या से मुक्ति दिलाने सम्बन्धी शिकायती पत्र दिया. छोटी सेरिया की प्रधान ने गांव के खेल मैदान, स्कूल व सार्वजनिक रास्तों से अतिक्रमण हटवाने, बड़सरी के बब्बन तिवारी ने खरीदी जमीन पर कब्जा दिलाने के सम्बन्ध में पत्र दिया. मनिकापुर के बृजेश यादव ने आवास योजना में अपात्रों को लाभ देने की शिकायत की. इस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को 24 घंटे के अंदर जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. एक-एक फरियादियों को सुनने के बाद उन्होंने त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह, एसडीएम अनिल चतुर्वेदी, सीओ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’