
बैरिया (बलिया)। जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मगंलवार को बैरिया तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ. इसमें कुल 60 मामले आए, जिनके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए. कहा कि मौका मुआयना करके सही स्थिति देख लें. उसके बाद न्याय करें. हर हाल में सभी शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण होना चाहिए.
हालांकि त्यौहार की वजह से शिकायतकर्ता की सख्यां काफी कम रही. जिलाधिकारी ने पहुंचते ही बैरिया तहसील के नलकूपो एवं क्षेत्र के पानी टंकी का हाल विभाग के अधिकारियों से जाना.सम्पूर्ण समाधान दिवस में शोभा छपरा निवासी जितेन्द्र सिंह ने अपने हिस्से की जमीन भाई द्वारा हड़पकर अवैध आरा मशीन चलाने की शिकायत की. वहीं कर्ण छपरा निवासी पवन सिंह ने अपने गावं के न्यू पीएचसी पर तैनात डाक्टर के लगातार अनुपस्थित रहने व अस्पताल मे बिजली पानी नही रहने की शिकायत की. इब्राहमाबाद नौबरार अठगांवा के चार दर्जन से अधिक लोगो ने कटान में विलीन घरों के पुर्नवास के लिए जमीन उपलब्ध कराने की शिकायत की. बैरिया निवासी सुनिता देवी पत्नी राजेश चौरसिया दिव्यांग ने बसने के लिए जमीन की मांग की. जिलाधिकारी ने एक-एक शिकायतों को सुना और निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया.
इस मौके पर विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, एसपी अनिल कुमार, सीएमओ डॉ. एसके तिवारी, आदि मौजूद रहे.