सिकंदरपुर(बलिया)। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में बुधवार को राशन कार्ड के वितरण का शुभारंभ हुआ. जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन रविंद्र प्रसाद वर्मा रहे. इस दौरान लगभग 700 पात्रों को क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने अपने हाथ से राशन कार्ड दिया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी पात्रों को राशन कार्ड दिया जाएगा. सरकार ने जो विकास का कार्य शुरू किया है, वह विकास का कार्य रुकेगा नहीं. प्रदेश की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से एक भी पात्र वंचित नहीं रह पाएगा. चाहे वह राशनकार्ड हो, आवास हो, बिजली हो, पानी हो या कुछ भी हो.
कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगा है. गरीब परिवारों को हर योजनाओं से लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है. सरकार गरीबों के उत्थान के लिए संकल्पित है. उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, पूर्ति अधिकारी दुर्गा नंद यादव, इओ संजय राव, बैजनाथ पांडेय, प्रयाग चौहान, अंजनी यादव, उमाशंकर राजभर, नईम अहमद, अनिल कुमार, नितेश सिंह, लाल बचन शर्मा आदि मौजूद रहे. संचालन प्रमोद गुप्ता ने किया.