बाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में नई सरकार की चाहत

सिकंदरपुर (बलिया)। जन अधिकार मंच के तत्वावधान में क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रत्याशी सतेंद्र कुमार यादव ने लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना.

सीवानकला गांव में भ्रमण के दौरान बीडीसी सर्वजीत राजभर के यहां लोगों के बीच समस्याओं को सुनते हुए कहा कि निश्चित ही अब परिवर्तन का समय आ गया है. जनमानस वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए संकीर्णता से बाहर निकलने का मन बना चुका है. दमन, अत्याचार, अनाचार से मुक्ति चाहता है. कहा कि लोग बाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एक नई सरकार चाहते हैं. निश्चित ही वर्तमान परिस्थिति में लोगों की भावनाओं, लोगों की इच्छाओं को दृष्टिगत रखते हुए निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए अति पिछड़ों, अति दलितों को अत्याचार, अनाचार लूट-खसोट से मुक्ति दिलाने का कार्य बाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में किया जाएगा. कहा कि मैं सेवा की भावना से ही लोगों के बीच आया हूं और लोगों को निराश नहीं होने दूंगा. समाज सेवा ही मेरा लक्ष्य है और मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा. इस मौके पर अजीत यादव, सुनील, मेहदी हसन, दिनेश, मनोज, नसीम आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’