उपजिलाधिकारी का निर्देश ठेंगे पर, सारी मछलियां पकड़ कर बेचने का आरोप

रसड़ा(बलिया)। तहसील क्षेत्र के पाण्डेयपुर गांव में दबंगों ने उपजिलाधिकारी के आदेश को दरकिनार कर पोखरे की मछलियां मार लिया. ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी के यहां पत्र भेज कर कार्यवाही की मांग किया है. ग्राम प्रधान राजेश कुमार यादव ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि ग्राम सभा की पोखरी अराजी नं. 88 पर श्रीभगवान यादव, मोती चौहान, भरत राजभर, जयप्रकाश पासवान, विजेंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, मुन्ना राजभर, सुरेश शर्मा आदि की शिकायती पत्र पर उप जिलाधिकारी ने 16 अक्टूबर 2017 को ही उस तालाब से मछली मारने व पेड़ काटे जाने पर रोक लगाने का आदेश थानाध्यक्ष फेफना को दिया था. इसके बावजूद हमारे गांव के दबंग मानिकचंद, यशवंत, अरविंद, सुभाष पुत्रगण स्व उत्तम चौहान, नौशाद पुत्र घुरहू व आठ अन्य लोगों ने मिलकर 10 जनवरी को ही तालाब से मछली मारकर बेच दिया. इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE