
बिल्थरारोड (बलिया)। उभावं थाना क्षेत्र के करनी गांव में बुधवार की रात 8 बजे आर्केस्टा के लिए टेन्ट लगाते समय लोहे का पाइप हाई टेन्शन तार से छू जाने के चलते एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने उसके शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि करनी गांव निवासी सुगन (35) पुत्र दीनानाथ राजभर दुर्गापूजा विसर्जन के उपरांत आयोजित आर्केस्ट्रा के लिए बुधवार की रात टेंट लगा रहा था. इसी बीच लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रहे हाईटेन्शन तार से छू गया. नतीजतन करेंट की चपेट में आऩे से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उभांव मौके पर पहुंचकर सुगन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिए. इस घटना के बाद ख़ुशी का माहौल गमगीन हो गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. इस घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता प्रवीण प्रकाश सुगन के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बधाए.