ठंड से वृद्ध की मौत, मगर शव गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सात घंटे पड़ा रहा

गाजीपुर। सिटी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को जीआरपी का अमानवीय चेहरा उजागर हुआ. ठंड के कारण एक वृद्ध की जान चली गई, लेकिन जीआरपी जवानों ने शव को कब्जे में लेने की जहमत नहीं उठाई. लगभग सात घंटे बाद मीडिया के पहुंचने पर जीआरपी कर्मी सक्रिय हुए और शव को कब्जे में लिए.

सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को 70 वर्षीय वृद्ध की मौत की सूचना सामने आई है. यात्रियों के अनुसार वृद्ध की मौत सुबह पांच बजे के आसपास ठंड के कारण हुई थी. उन्होंने इसकी जानकारी जीआरपी को भी दी, लेकिन मौके पर पहुंचे जवानों ने अपना पल्ला झाड़ लिया. बाद में दोपहर लगभग 12 बजे मीडिया कर्मी पहुंचे तो जीआरपी जवानों ने अज्ञात व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया. जीआरपी प्रभारी शफीक अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’