रसड़ा (बलिया)। चितबड़ागांव थानाक्षेत्र के कोटवारी-नगपुरा मार्ग के नफरेपुर गांव के समीप रविवार की दोपहर बाइक के धक्के से एक मासूम की मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक बाइक समेत मौके से फरार हो गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी.
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नफरेपुर (नगपुरा) गांव के अशोक राजभर का आठ वर्षीय पुत्र चन्दन राजभर सड़क के रास्ते अपने घर को जा रहा था. इसी बीच चिलकहर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे अपने चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों की मदद से उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.