रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के खरुआव गांव में घर का बिजली कनेक्शन ठीक करते समय करेंट की चपेट में आने से युवक झुलस गया. आनन फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाए, जहा चिकित्सकों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आशुतोष जयसवाल (19 वर्ष) पुत्र उमेश घर में बिजली का कनेक्शन ठीक कर रहा था. इसी दौरान वह बिजली की चपेट में आने से झुलस गया, जो सामुदायिक स्वास्थ्य लाते समय आशुतोष रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.