नदी में डूबे युवक का शव पाँचवे दिन उतराया मिला

road accident

हल्दी,बलिया.स्थानीय थाना क्षेत्र के चैनछपरा घाट पर विगत शुक्रवार की सुबह मुंडन संस्कार के दौरान स्नान करते समय डूबे हुए युवक का शव पांचवें दिन मंगलवार को बिहार घाट के पास उतराया मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त करायी. परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त करने के बाद कोहराम मच गया. शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया.

बता दे कि हल्दी थाना क्षेत्र सोनवानी गांव से गये मुण्डन संस्कार मे गांव के ही टिंकु प्रजापति 16 वर्ष पुत्र स्व. लक्षमण प्रजापति अपने दोस्तो के साथ गया था. स्नान करते समय दो दोस्तो को डूबते देखकर बचाने के चक्कर मे स्वंय गहरे पानी मे डूब गया. एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों द्वारा लगातार चार दिन तक शव की तलाश किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल पायी लेकिन मंगलवर को शव बिहार घाट पर उतराया हुआ मिला. शव को देख मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. टिंकू पांच भाइयों में चौथे नंबर का था. इस घटना से उसके घर सहित पूरे गाँव मे मातम छाया हुआ है.
रिपोर्टर :-आरके

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’