निर्भया के गांव की बेटियों ने निर्भया चेतना दिवस पर मानव श्रृंखला बना कर लिया महिलाओं के हक़ की लड़ाई का संकल्प

नरहीं. क्षेत्र के मेड़वरा कलां गांव में (निर्भया के पैतृक गांव) रेड ब्रिगेड ट्रस्ट और निर्भया ज्योति ट्रस्ट के तरफ से महिला हिंसा के विरोध में निर्भया चेतना दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर बेटियों ने महिलाओं के हक़ की लड़ाई के संकल्प लिया.  मंगलवार को निर्भया के गांव की लड़कियों ने निर्भया चेतना के रूप में मनाया. जहां बड़ी संख्या में युवतियों ने शिरकत किया.

दिव्या पाण्डेय ने बताया कि आज के समय मे जागरूकता और सतर्कता की सबसे ज्यादा आवश्यकता है. सोशल मीडिया के समय में बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है कि अपनी प्राइवेसी के लिए सतर्क रहे. जहां फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और व्हाट्शएप के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आ रहा है. ऐसे में महिलाओं को सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. वहीं महिलाओ के खिलाफ होने वाली महिला उत्पीडन की घटनाएं देश मे लगातार बढ़ रही है. जो गंभीर चिंता का विषय है.

इस मौके पर दिव्या पाण्डेय , अन्तिमा शर्मा आंचल शर्मा , प्रीती पटेल , निक्की पटेल, अंजली , शिवानी , निशा , निक्की , संध्या , लाली , सोनाली , श्वेता , अंजली , आकांक्षी , अंशु ,खुशबु ,आशा , रविना , सलोनी मौजूद रहीं.

 

(नरहीं संवाददाता विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’