हल्दी, बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन टांडा के निर्देश पर चलाये जा रहे तलाश वांछित वारण्टी अभियान में हल्दी पुलिस ने कृपालपुर से शुक्रवार की रात एक व्यक्ति को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि वह एक हत्या के मामले में 19 वर्ष सजा काट चुका है.
हल्दी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपनी टीम के साथ शुक्रवार की रात क्षेत्र भ्रमण में निकले थे.कि उसी समय मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति तमंचा के साथ कृपालपुर मोड़ कर खड़ा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह कृपालपुर मोड़ पर पहुंच गए. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा.
पुलिस ने भागते व्यक्ति को पकड़ तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा व एक 12 बोर का कारतूस मिला. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लायी . पूछ-ताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम संतोष उपाध्याय पुत्र स्व. श्याम सुन्दर उपाध्याय निवासी कृपालपुर थाना हल्दी जनपद बलिया बताया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त थाना बांसडीह रोड पर दर्ज हत्या के मामले में जिला कारागार में 19 वर्ष की सजा पूर्ण किया हुआ अपराधी है.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)