सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर कस्बे के डोमनपुर मोहल्ले में छठ पूजन के दौरान रविवार की रात 8:30 बजे छठ घाट पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. वजह डीजे के संगीत के दौरान नृत्य करने को लेकर हुआ विवाद था.
इस वारदात में शिवजी तुरहा की पत्नी तारा देवी (55) व पुत्र मनोज (18) गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी हालत गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर के चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए. घटना के बाद तनाव को देखते हुए इस मोहल्ले में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है.