


बैरिया (बलिया)। बड़ी नोटों को आनन फानन में बंद किए जाने के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने शनिवार को बैरिया तहसील परिसर में धरना दिया.
https://ballialive.in/12129/congressman-has-called-for-cooperation-in-bharat-band-in-rasra/
उन्होंने नोट बन्दी के प्रधानमंत्री के फैसले की भर्त्सना करते हुए कहा कि इस तुगलकी फरमान से गरीब, मजदूर, किसान परेशान हैं. गरीबों को घर चलाना भारी पड़ रहा है. लोगों की शादियां पैसे के आभाव में टूट रही हैं. कांग्रेसी नेताओं ने महामहिम राज्यपाल को प्रेषित पत्रक उपजिलाधिकारी बैरिया अरविंद कुमार को दिया. पत्रक देने वालो में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र, जयराम सिंह, विश्राम दुबे, श्रीनाथ सिंह चौहान, जयप्रकाश तिवारी, पारस नाथ वर्मा, अशोक कुमार सिंह, दीपचन्द पासवान, विद्यापति तिवारी, शशिकान्त गिरी, खजांची राय सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

https://ballialive.in/12096/bansdih-outcry-in-congress-spoke-against-notbandi/