अमहर पट्टी में सर्प दंश से युवक की हालत गंभीर

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर में बुधवार की रात सोते हुए युवक को सर्प ने डंस लिया. परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाए, जहां इलाज के दौरान युवक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

रमेश (40 वर्ष) खाना खा कर सोया हुआ था. इसी दौरान सांप उसे डंस कर भाग निकला. सर्प को भागते परिजनों ने देख लिया, तब तक रमेश की हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’