तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आए किशोर की हालत गंभीर

बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दीयर नई बस्ती बयासी ढाले पर रविवार को दोपहर एक तेज रफ्तार टेम्पो की चपेट में आने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के तत्काल बाद एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जाता है कि दुबहड़ गांव के मुकेश पाण्डेय का परिवार बलिया शहर में रहता है. रविवार को आशीष उर्फ प्रिंस (12) अपनी माता के साथ टेम्पो से शिवपुर दीयर नई बस्ती स्थित अपने नाना वशिष्ठ मिश्र के घर जा रहा था. टेम्पो से उतरने के बाद ढाले पर कुछ खरीदने के लिए दुकान पर जा रहा था कि तेज रफ्तार की बलिया से हल्दी जा रही टेम्पो ने उसे धक्का मार दिया. टेम्पो को दुबहड़ पुलिस ने थाने पर जब्त कर लिया, जबकि गंभीर रूप से घायल आशीष को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचा गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’