पेड़ से गिरे बालक की हालत गंभीर, हादसे में घायल अधेड़ ने दम तोड़ा

सिकंदरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा

पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ते समय डाली के टूट जाने से नीचे गिरकर 9 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर, सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार की मौत हो गई.

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भटवाचक निवासी करन कुमार पुत्र हरिंदर प्रसाद शनिवार को शाम को घर के बगल में स्थित बगीचे में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था कि अचानक टहनी टूट गई, जिससे वह नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. बगल में ही मौजूद अन्य लड़कों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे परिजन तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लेकर पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

बलिया जिले की लेटेस्ट खबरें

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उधर, बिल्थरा-सिकन्दरपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार 55 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के करमौता गांव निवासी राम चन्द्र यादव (55) पुत्र स्व. बड़ाई चौधरी शुक्रवार की शाम को खेत में सिचाई के लिए डीजल लेने सिकन्दरपुर आए हुए थे. वापस लौटते समय विधायक आवास के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. गम्भीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल से इलाज के लिए मऊ भेजा गया था, जहां मौत हो गई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE