हालपुर में चौपाल के बाद हुआ एक पखवारे तक चली भाजपा की पदयात्रा का समापन

बांसडीह(बलिया)। भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर एक दिसम्बर से चल रहे पद यात्रा का समापन कार्यक्रम आज ग्रामसभा हालपुर में सम्पन्न हुआ. हालपुर के शिवमंदिर पर आयोजित चौपाल और समापन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे ने कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाये आम जनता के घर घर तक पहुँचे, यही सरकार की मंशा है. इसके लिये मोदी और योगी की सरकार कटिबद्ध है जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाशत नही की जायेगी. सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ सरकार हर वर्ग, धर्म के लोगो के विकास और कार्य के लिये तत्पर है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हालपुर ग्रामसभा में लोगों के घर घर जाकर पद यात्रा के माध्यम से जनसम्पर्क किया और सरकार की योजनाओं से सम्बंधित बुकलेट वितरित किया. इस अवसर पर बृजभान चौहान लक्ष्मण दूबे, विद्यासागर पांडेय, डी0 के0 शुक्ला,कौशल सिंह अजय सिंह,राजेन्द्र सिंह,मिथिलेश तिवारी,योगेंद्र सिंह,चन्द्रबली वर्मा, अवधेश पांडेय,दिनेश तिवारी, मूनजी कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे. चौपाल कार्यक्रम का संचालन बाँसडीह मंडल पद यात्रा प्रभारी प्रतुल कुमार ओझा ने और आभार चौपाल कायर्क्रम के सयोंजक तथा विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष विनय सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’