मझौंवा उपडाकघर का कंप्यूटर खराब, उपभोक्ता हलकान

रामगढ़(बलिया)। उप डाकघर मझौवां का विगत दो माह से कंप्यूटर खराब है. जिसके चलते दर्जन भर गाँवो के उपभोक्ता स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल आदि नही कर पा रहे है. जिसको लेकर उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है.

इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर उप डाकघर का खराब कंप्यूटर जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है. जिस पर जिलाधिकारी ने डाक अधीक्षक बलिया को तत्काल कंप्यूटर ठीक करने का दिशा निर्देश दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’