सुखपुरा(बलिया)। क्षेत्र के वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता एवं समाजसेवी कन्हैया यादव का शुक्रवार को निधन हो गया, वो 76 वर्ष के थे. वे पिछले कुछ समय से अश्वस्थ चल रहे थे. फेफड़े में संक्रमण के कारण उन्हें सॉस लेने में तकलीफ हो रही थी.
उनका अंतिम संस्कार शनिवार को गंगा घाट पर किया गया. मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र सुरेन्द्र यादव ने दिया. अंतिम संस्कार में उनके छोटे पुत्र रविन्द्र यादव ‘रवि’ सहित परिवार के सभी सदस्य, मित्रगण, रिस्तेदार आदि मौजूद थे. उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मंगलवार को उनके आवास पर आयोजित शोक शभा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके स्मृतियो को नमन किया गया. इस मौके पर छबीला यादव, शिवजी यादव, अबरार अहमद, सुभाष राम, गणेश प्रसाद, उमेश सिंह, डा.विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.