


बलिया। वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित एसएसके एफआई द्वितीय राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सेंट जेवियर्स स्कूल सिटी ब्रांच के छात्र एवं छात्राओं का विद्यालय की तरफ से भव्य स्वागत किया गया. अपने उम्र वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मयंक सिंह (सिल्वर), शिवम सिंह (ब्रांज), कृष्णा जी सिंह (ब्रांज), शाम्भवी सिंह (ब्रांज), पीयूष पाण्डेय (ब्रांज ) आकाश वर्मा (ब्रांज) सहित 7 मेडल प्राप्त किए. इस अवसर पर शिक्षक पीयूष पाण्डेय, सनातन सिंह, अनुराधा सिंह आदि उपस्थित रहे.
