मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने भरी हुंकार

सिकन्दरपुर (बलिया)। निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार तहसील प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को सुबह मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिस में शिक्षकों,  बुद्धिजीवियों व स्कूली बच्चों ने भाग लिया.

शुक्रवार को सिकंदरपुर में मतदाताओं को जागरूक करते स्कूली बच्चे
शुक्रवार को सिकंदरपुर में मतदाताओं को जागरूक करते स्कूली बच्चे

उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में मिडिल स्कूल के प्रांगण से निकली रैली नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण के बाद पुनः अपने पूर्व स्थान पर पहुंच कर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई. भ्रमण के दौरान रैली में शामिल बच्चे अपने हाथों में तख्तियां लिए मतदान के महत्व से संबंधित तरह-तरह के नारे लगाते चल रहे थे. उपजिलाधिकारी ने मतदाताओं के अधिकार व मतदान के महत्व के बारे में चर्चा किया. लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान में हिस्सा लेने व फर्जी मतदान से बचने एवं स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को मत देने की सलाह दिया, जिससे एक अच्छी और लोकप्रिय सरकार बने और जनता की समस्याओं का निदान हो सके. तहसीलदार मनोज कुमार पाठक,  नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप,  कानूनगो राजेंद्र यादव,  प्रधानाध्यापक जहीर आलम अंसारी, अशोक कुमार यादव आदि मौजूद थे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’