बच्चों ने प्रभात फेरी कर स्कूल चलो अभियान की जगाई अलख

बैरिया, बलिया. बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में डॉक्टर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया के छात्र छात्राओं व अध्यापकों ने सोमवार को ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत प्रभातफेरी निकालकर बैरिया नगर के गली गली में भ्रमण किया. बच्चों ने कई आकर्षक नारे जैसे “हम भी स्कूल जाएंगे पापा का मान बढ़ाएंगे” “दीप से दीप जलाएंगे साक्षर देश बनाएंगे”, “बहुत हुआ चूल्हा चौका बेटियों को दो पढ़ने का मौका”, “अनपढ़ होना है अभिशाप अब न रहेंगे अंगूठा छाप” इस तरह के कई नारा लगा कर लोगों को जागरूक किया.

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चौबे, शिक्षक नरेंद्र कुमार, अशोक सिंह, संत सिंह, जयप्रकाश सिंह राममूर्ति सिंह चंद्रशेखर कुमार सिंह धीरज सिंह संध्या सिंह श्रेया सिंह विजय प्रसाद जयप्रकाश तिवारी जगदीश सिंह सहित विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक बच्चों के साथ प्रभात फेरी में भाग लिया.

(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’