बोलेरो पर सुखपुरा से बलिया लाए बच्चों को चालक उनकी चिल्लाहट व पुलिस चेकिंग देख छोड़ भागा

बच्चों के अगवा के असफल प्रयास की आशंका, जीआरपी ने बच्चों को किया उनके अभिभावकों के हवाले

बलिया। रेलवे स्टेशन के सामने बोलेरो से अपहरण कर भाग रहे दो स्कूली बच्चों की चिल्लाहट से अपहरणकर्ता दोनों बच्चों को छोड़ भाग गए. वहां पर मौजूद जीआरपी के सिपाही ने दोनों बच्चों को थाने लाकर पूछताछ किया. पूछताछ के दौरान बताया गया कि सुखपुरा से अपहरण कर बोलेरो से भाग रहे अपहरणकर्ता बच्चों के चिल्लाने और पुलिस चेकिंग के डर से रेलवे स्टेशन के सामने बच्चों को उतारकर भाग गये. बच्चों को जीआरपी ने अपनी सुपुर्दगी में लेकर अभिभावकों को बुलाया है. बच्चे सुखपुरा के संत यतिनाथ विद्यालय के कक्षा 3 के छात्र लक्की सिंह और सुमित सिंह है.
सुमित सिंह पकड़ी थाना के सलेमपुर निवासी है. लक्की सिंह सुखपुरा थाना के कुर्थिया मे आपने मामा सपा नेता जयनारायण सिंह के यहा रहकर पढ़ता है. सुमित बस से व लक्की साईकिल से स्कूल आता है.

शुक्रवार को देर शाम तक बच्चे अपने घर नही पहुंचे तो अभिभावकों ने स्कूल मे पता किया.वहां भी कुछ पता नही चला. रात मे दस बजे जीआरपी ने दोनो के संम्बन्धित थानो पर फोन कर जानकारी दिया. दोनो बच्चों के अभिभावक जाकर अपने अपने बच्चों को लेकर आए. बच्चों के अनुसार जब विद्यालय की छुट्टी हुई तो एक बोलेरो चालक ने उन्हे बुलाकर अपने बोलेरो मे बैठा कर बलिया ले गया. वहां स्टेशन के पास पुलिस चेकिंग देख बोलेरो चालक ने दोनो बच्चों को उतार दिया. बच्चे स्टेशन पर रो रहे थे.जीआरपी की नजर उन बच्चों पर पड़ी. वे लोग अपने साथ बच्चों को पुलिस स्टेशन ले गए. प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनो बच्चों के अभिभावक से बात करने पर उनके समान्य मनोदशा से यह प्रतित होता है कि यह अपहरण नही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’