


सिकन्दरपुर (बलिया)। रामलीला मैदान में रामलीला देखते समय राहिलापली की एक छोटी सी लड़की सोनी (6) जल्पा मन्दिर के छत से अचानक गिर गयी, जिससे दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई. दर्शकों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें – गड़वार में बाइक की टक्कर से युवती की मौत
