कर्णछपरा के मठ में सावन भर चलेगा श्री हनुमान चालीसा का पाठ

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

कर्णछपरा के श्री ठकुरी बाबा मठ में स्थापित 55 फुट की सर्व मनोकामना सिद्ध श्री हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष श्रावण मास भर के लिये शुरू हुआ श्री हनुमान चालीसा का पाठ. सोशल-डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रातः 8 बजे से शाम 8 बजे तक श्रद्धालुओं कर रहे है श्री हनुमान चालीसा का पाठ.

उल्लेखनीय है कि पूज्य स्वामी हरिहरानन्द जी महाराज द्वारा स्थापित उक्त श्री हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष अब तक 11 फरवरी 2010 से ही ग्रामीणों द्वारा शाश्वत खण्ड संकीर्तन चलाया जा रहा है. विगत वर्षों में श्रावण मास, नवरात्रि, हनुमान जयंती अथवा श्री हनुमान जी की प्रतिमा का वार्षिकोत्सव पर अब तक यहाँ 5 लाख से अधिक बार श्रद्धालुओं द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जा चुका है.

6 जुलाई से एक मास के लिए प्रारम्भ श्री हनुमान चालीसा पाठ में अब तक श्रद्धालुओं द्वारा बृहस्पतिवार तक लगभग 20 हजार पाठ किया जा चुका है. स्थानीय लोगों का मानना है कि श्री ठकुरी बाबा मठ प्राचीन काल से ही आध्यात्मिक रूप में सुविख्यात है और यहाँ स्थापित श्री हनुमान जी की प्रतिमा सर्व मनोकामनाओं की पूर्ति करने में अदभुत शक्ति से संचारित है. यही कारण है कि उक्त प्रतिमा का दर्शन व पूजन हेतु काफी दूर-दराज श्रद्धालु यहाँ पधारते है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE