खरवारों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने से आक्रोश

बैरिया (बलिया)। डाक बंगला पर खरवार जनजाति कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें बैरिया तहसीलदार द्वारा खरवार जाति का शासन  के नियम अन्तर्गत जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया. बैठक में लोगों का दावा था कि जिले के अन्य समस्त तहसीलों पर यही जाति प्रमाणपत्र बेरोकटोक बनाया जा रहा है.

इसलिए सिर्फ बैरिया तहसील पर नहीं बनाए जाने पर आक्रोश जताया गया. इसके लिए संगठित होकर आर पार के संघर्ष की चेतावनी भी दी गई. बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश खरवार, शिवपूजन खरवार, लाली खरवार, प्रियेश, ओंकार, कृपाशंकर, अरुण, भोला, पंचानन, नयन, आदर्श, कन्हैया, सर्वजीत खरवार आदि ने विचार रखे. अध्यक्षता तारकेश्वर खरवार व संचालन महामन्त्री वशिष्ठ नारायण खरवार ने किया.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’