तेजाब से जला कर चालक की हत्या, गांव में सनसनी

रास्ते के किनारे मिला अधजला शरीर, मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक

रसड़ा(बलिया)। थाना क्षेत्र के रोहना गांव में बृहस्पतिवार की सुबह एक खेत के किनारे रास्ते पर हत्या कर फेंकी गयी युवक की संदिग्ध परिस्थियों में शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी.

मिली जानकारी के अनुसार सुभाष यादव 23 वर्ष पुत्र बलिराम यादव प्रतिदिन की तरह खाना खाकर रात 8 बजे अपने भाई नगेन्द्र यादव के साथ सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी के पास सोने के लिये गया हुआ था. सुभाष पेशे ड्राइवर है. भाड़े की गाड़ी चलाता है. वह भोर से मुर्गी फार्म के लिए गाड़ी से मुर्गी का बच्चा ढोता था. भोर में गाड़ी से इंदारा, मऊ से गाजीपुर मुर्गी लेकर जाना था. उसके पिता बलिराम यादव पुत्र राजदेव 5 बजे भोर में शौच करने गये तो देखे की गांव में सड़क के किनारे उदयभान सिंह के खेत मे एक युवक का गिरा पड़ा है. पास जाकर देखा तो संदिग्ध अवस्था में अपने पुत्र सुभाष को देख उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गयी. उनके रोने व चिल्लाने का शोर सुनकर गांव वाले जुट गए. सुभाष का शरीर अधजला था, उसे तेजाब से जलाया गया था. सुभाष के पिता बलिराम की तहरीर पर पुलिस अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर कर लिया है. मौके पर SP श्रीर्पणा गांगुली, ASP विजय पाल सिंह, CO केपी सिंह, कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र, एवं डॉग स्वाट व फ़ारसेनिक टीम पहुच कर मामले की छानबीन में जुट गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’