बिल्थरारोड में चोरी की बाढ़, सप्ताह के अंदर दूसरी चोरी

नगरवासी सुरक्षा को लेकर परेशान, आन्दोलन के मूड में

बिल्थरारोड(बलिया)। नगर के वार्ड नं. 6 स्थित एक मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने नकदी सहित हजारों रूपए मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब मकान का किरायेदार वहां पहुंचा तो उसे चोरी की घटना का पता लगा. घटना की जानकारी के बाद पीडित ने इसकी सूचना सीयर पुलिस चैकी को दी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. एक सप्ताह के अन्दर नगर में दूसरी चोरी की घटना से लोगों में दहशत व आक्रोश है.
मधुबन थाना क्षेत्र के नियामतपुर निवासी वरूण कुमार शर्मा नगर के वार्ड नं. 6 नयी बस्ती बिठुआं रोड में पिछले 5 वर्षों से एक किराये के मकान में रहता है. बुधवार की रात वह अपने गांव चला गया. इस बीच चोरों ने घर मे किसी के न रहने का फायदा उठाते हुए उसकेे दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये तथा उसमें मकान में रखा 20 हजार नकद सहित सोने चांदी के गहने के साथ ही किरायेदार के आफिस से रखा 3200 रूपये नकद चुरा ले गये. सुबह गांव से वापस आने पर जब किरायेदार ने मकान के दरवाजे का ताला टूटा देखा तो उसके होश उड़ गये. उसने इसकी सूचना सीयर पुलिस चैकी प्रभारी व उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर में रहने वाले अपने मकान मालिक धनेश पुरी को दी. उधर एक बार फिर से नगर में चोरी की घअनाओं से नागरिकों में दहशत एवं आक्रोश है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’