पुरानी जमीनी रंजिश में चली गोली, एक की मौत दूसरा घायल, गम्भीर

सिकंदरपुर(बलिया)। पकड़ी गांव में शनिवार की रात पुराने जमीनी रंजिश में चली गोली से दिनेश प्रजापति(46) की मौत हो गई. वहीं रामचन्द्र खरवार गम्भीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दिनेश के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है, जबकि रामचन्द्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गांव में पिछले आठ वर्षों से दिनेश प्रजापति व बलवन्त सिंह के बीच जमीनी विवाद है. शनिवार की रात पड़ोस में बहूभोज में खाना खाने के लिए जा रहे दिनेश को पहले से घात लगाए लोगों ने गोली मार दी. वहीं गांव के रामचन्द्र गोली लगने से घायल हो गए. मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’