बांसडीह कस्बा स्थित डाक बंगला के समीप शहीद पंडित राम दहिन ओझा के स्मारक की क्षतिग्रस्त बाउण्ड्री वॉल लगभग तीन महीनों से क्षतिग्रस्त थी। आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में बलिया के प्रथम शहीद पंडित रामदहिन ओझा के स्मारक की ओर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो परिजनों ने ही गुरुवार को अपने खर्चे से इसे ठीक कराया और वहां साफ-सफाई करायी।
स्थानीय लोगों का कहना था कि शहीदों के नाम पर सरकार विभिन प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन तो कर रही है लेकिन शहीदों की याद में बनाए गए स्मारकों की इस तरह उपेक्षा ठीक नहीं है।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)