गड़ही में उतराया मिला वृद्ध का शव

सिकन्दरपुर (बलिया)। पकड़ी थाना क्षेत्र के बाछापार चौहानपुरा गांव के बाहर गड़ही में एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव उतराये मिलने से सनसनी फैल गई.

इसे भी पढ़ें – युवती का शव मिला, सहेली की तलाश में जुटे लोग

मौके पर जुटी भीड़ ने शव का पहचान बाछापार चौहानपुरा निवासी रामजश चौहान (70) के रूप में किया. परिवार वालों ने बताया कि वह सोमवार की शाम लगभग 6:00 बजे बाहर गए थे. जब घर देर रात लौटकर नहीं आए तो परिवार वालों ने सोचा कि कहीं किसी के यहां खा पीकर सो गए होंगे. सुबह  गांव के कुछ लोग खेतों में गए तो उन्होंने गड़ही में रामजस के उतराया शव देख शोर मचाना शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें – अबूझ हालात में लटकता मिला विवाहिता का शव

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE