


बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के उचेड़ा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शनिवार की रात गांव के बृजनाथ राजभर (45) का अबूझ हालात में शव पाया गया. बाद में इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज कार्रवाई में जुट गयी.
घटना के बाबत परिजनों की मानें तो शनिवार को देर शाम को बिना नम्बर वाली बाइक पर सवार दो लोग पहुंचे, जिनकी बृजनाथ के साथ जान पहचान थी. रात में भोजन के उपरान्त तीनों लोग एक साथ घर से बाहर निकले और कुछ देर के बाद बृजनाथ को छोड़ दोनों व्यक्ति बाइक लेने के लिए घर पर आ गए. बृजनाथ की पत्नी सुगिया देवी ने बताया कि पूछने पर उन लोगों ने कहा कि वह भी आ रहा है. वे बस इतना बता बाइक लेकर चले गये.

बाद में काफी देर होने पर घरवाले उसकी तलाश करने लगे तो गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में उसका शव पड़ा मिला. आशंका जतायी जा रही है कि किसी रंजिश वश उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी होगी. इस मामले में बृजनाथ के भतीजे रायल कुमार राजभर ने फेफना पुलिस को दो अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है.