

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के जमुई गांव निवासी अर्धसैनिक बल के जवान नीबू लाल कनौजिया (55) का शव सोमवार को पैतृक आवास पर आते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. सीआईएसएफ जवान नीबू लाल दिल्ली में तैनात थे. दिल्ली में ही तीन दिन पहले पैर फिसल कर गिर जाने से उनके सर में गंभीर चोट आ गई थी. दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. उनका अंतिम संस्कार कठौंड़ा स्थित श्मशान घाट पर किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
