नेवी के जवान का शव पहुंचा नंदपुर

हल्दी (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में नेवी के जवान का शव पहुंचते ही मातम छा गया.

nandpur

नंदपुर निवासी पवन कुमार पांडेय (24) पुत्र  दयाशंकर पांडेय की मौत सोमवार को बिशाखापट्टनम में करेंट की जद में आने से हो गई थी. पवन कुमार पांडेय  की 2008  में नौ सेना में सबमरीन के पद पर तैनाती हुई थी. वे सिंधु ध्वज़ नामक पनडूब्बी पर तैनात थे.  वाराणसी से सेना के जवान एम्बुलेंस से बृहस्पतिवार को करीब 10 बजे जवान का शव लेकर नंदपुर पहुंचे. शव पर फूल माला चढ़ा कर दरवाजे पर ही दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई.

nandpur_2

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसके बाद शव का राजपुर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. पवन कुमार का विवाह 2014 में गोपालपुर (लालगंज) में ताड़केश्वर तिवारी की पुत्री चंचल के साथ हुई थी. पवन दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़े थे. पवन के पिता गांव पर ही खेती करते हैं. परिवार में उनकी माता उर्मिला देवी व अन्य का रोते रोते बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE