मिश्रौली गांव के कोटेदार रामजी मिश्र का पुत्र था मिथिलेश
बांसडीहरोड (बलिया)। थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम युवक की रेल ट्रैक पर मिली लाश से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मिश्रौली गांव के कोटेदार रामजी मिश्र के पुत्र की लाश पास ही के गांव छाता के करीब रेलवे ट्रैक पर पड़ी होने की सूचना मिली तो हर कोई उस तरफ दौड़ पड़ा.
रेलवे ट्रैक पर मृत पड़े युवक के पास भीड़ जमा हो गयी. सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पंहुचे. मृतक मिथिलेश (21) ने शाम को घर फोन कर कुछ ही देर में आने की बात कही, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत की खबर हर तरफ गूंजने लगी. युवक की अचानक मौत ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए और हर तरफ घटना को लेकर बाते होने लगी.
मृतक के परिजनों ने इसे पूरी तरह हत्या का मामला बताया. हर कोई इसे अस्वाभाविक बताता रहा. मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान के अलावा बाकी शरीर के सुरक्षित होने पर भी लोग इसे ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत नहीं मान रहे है. सूचना पाकर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष बांसडीहरोड संजय द्रिवेदी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के साथ घटना की वास्तविकता सामने हो जायेगा. पुलिस अपनी जांच कर रही है.